शिमला। कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स का नामांकन
रद्द होने के बाद विद्या स्टोक्स ने एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई है।जानकारी के
मुताबिक जांच के बाद नामांकन रद्द किया गया है। अब ठियोग से अब
दीपक राठौर ही
कांग्रेस के अधिकृत
प्रत्याशी होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें इससे पहले ठियोग से चुनाव
कौन लड़ेगा इसको
लेकर हलचल चल
रही थी लेकिन
नामांकन के आखिरी
दिन विद्या स्टोक्स
ने वहां से
नामांकन भर साफ
कर दिया है
वो ही इस
सीट पर चुनाव
लड़ेगी।
दरअसल पहले इस
सीट से सीएम
वीरभद्र सिंह के
चुनाव लड़ने की
चर्चा थी।लेकिन बाद
में वीरभद्र सिंह
को अर्की सीट
से चुनाव लड़ने
का फैसला लिया
गया।लेकिन खबर ये
भी थी विद्या
स्ट्रोक्स कांग्रेस का दामन
छोड़कर निर्दलीय नामांकन
भी कर सकती
हैं लेकिन ठियोग
से नामांकन करने
के बाद सभी
स्थितियां अपने आप
साफ हो गई
थी।
बता दें कि
विद्या स्टोक्स कांग्रेस की
दिग्गज नेता हैं
और वीरभद्र सरकार
में बागवानी मंत्री
थी। वह सात बार
विधायक का चुनाव
जीत चुकी हैं।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope