• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाहन पासपोर्ट सेवा केंद्र दिसंबर तक चालू हो जाएगा: सांसद

Nahaan passport service center to be operational by December: MP - Shimla News in Hindi

शिमला। सिरमौर जिले का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र दिसंबर 2018 तक नाहन स्थित मुख्य डाकघर में चालू हो जाएगा। शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय तथा डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलने बाला सेवा केंद्र हफ्ते में पांच दिन काम करेगा।

उन्होंने कहा कि यह सेवा केंद्र प्रदेश में सातवां केंद्र होगा, तथा राज्य में पालमपुर, हमीरपुर, उना, मण्डी, कांगड़ा तथा कुल्लू में स्थित सेवा केंद्र आम जनमानस की पासपोर्ट संबंधित जरुरतों को सफतलापूर्वक पूरा कर रहे हैं।

कश्यप ने बताया की इस सेवा केंद्र से सिरमौर जिले की बरसों पुरानी मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र आउटर हिमालयी जिले के 2.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैले पांच उपमंडलों की छह लाख जनसंख्या की पासपोर्ट जरूरतें पूरी करेगा, जिन्हें अभी तक पासपोर्ट बनवाने के लिए लगभग 150 किलोमीटर दूर राजधानी शिमला या पड़ोसी राज्य चंडीगढ़ जाना पड़ता है, जिसमें समय तथा धन की बर्बादी होती है।

कश्यप ने कहा कि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र से जिले में औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कामगारों, कॉर्पोरेट कार्यकारियों सहित कुशल श्रमशक्ति को खास लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़े ग्रामीण तथा जनजातीय लोगों को अपने घरों से 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है, जिसके अंतर्गत अब तक देश में 251 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं।

--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nahaan passport service center to be operational by December: MP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nahaan passport service center, shimla mp virendra kashyap, external affairs minister, sushma swaraj, union communication minister manoj sinha, ministry of external affairs, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved