• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिमला के संजोली मस्जिद विवाद पर पार्षदों पर भड़के विधायक हरीश जनारथा

MLA Harish Janartha lashes out at councillors over Sanjoli mosque dispute in Shimla - Shimla News in Hindi

शिमला। संजोली मस्जिद के बाहर हुए विवाद पर कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने पार्षदों और पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे इस मुद्दे पर राजनीति और शिमला की शांति को भंग न करें।
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए, जनारथा ने कहा कि यह विवाद मल्याणा क्षेत्र में दो गुटों के आपसी झगड़े का परिणाम है, जिसे जानबूझकर संजोली में बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो क्षेत्रों के पार्षद इस झगड़े को संजोली में लेकर आए हैं और इसे हिंदू-मुस्लिम विवाद का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

जनारथा ने स्पष्ट किया कि मस्जिद का मामला कोर्ट में चल रहा है। यह शिमला की शांति को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने बताया कि विवाद में शामिल अधिकांश लोग भट्टाकुफ्फ़र और मल्याणा क्षेत्र से थे, और कुछ कांग्रेस के पार्षद भी इसमें शामिल थे। जनारथा ने कहा कि इस विवाद को शिमला विधानसभा क्षेत्र में क्यों उठाया जा रहा है, यह समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि पार्षदों के बयान से किसी चीज को वैध या अवैध नहीं ठहराया जा सकता, और यह मामला कोर्ट में है। जनारथा ने कहा कि सभी जन प्रति‍न‍िध‍ियों को अपने-अपने क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए और अपने क्षेत्रों को संभालना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, शिमला के संजोली मस्जिद के बाहर हुए युवक के साथ मारपीट की घटना के मामले में कुछ लोगों ने मस्जिद का घेराव किया और नारेबाजी की थी।

स्थानीय लोगों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पहुंचे थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Harish Janartha lashes out at councillors over Sanjoli mosque dispute in Shimla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, sanjoli mosque, dispute, congress mla, harish janartha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved