धर्मशाला। रविवार को धर्मशाला में जिला प्रशासन तथा इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपमंडल अधिकारी धर्मशाला हरीश गज्जू ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में पहली बार हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूक करना है ताकि युवा नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली की तरफ जागरूक हों।
इस अवसर पर हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे। धर्मशाला की पूर्व विधायक एवं मंत्री चंद्रेश कुमारी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर एएसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
कविता से ईडी की पूछताछ व पेपर लीक मामले ने BJP व कांग्रेस को BRSके खिलाफ दे दिया हथियार
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope