• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज अध्यक्षता में सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्धित बैठक आयोजित

Meeting related to security arrangements held under the chairmanship of Assembly Speaker Hans Raj - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने आगामी बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्धित विधानसभा सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में यशपाल शर्मा, सचिव हिमाचल प्रदेश विधानसभा, दिलजीत सिंह महानिरीक्षक इंटेलीजेंस, हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क, ओमापति जम्वाल, पुलिस अधीक्षक, जिला शिमला, प्रभा राजीव, जिला दण्डाधिकारी, जिला शिमला, विनोद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गुप्तचर (सुरक्षा), संयुक्त सचिव प्रशासन हिमाचल प्रदेश विधानसभा रमेश शर्मा तथा संयुक्त निदेशक, सूचना एवं लोक संर्पक विभाग, प्रदीप कंवर शामिल थे।

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन तथा लिखित आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगी। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों को अनिवार्य है। विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्प्यूटरीकृत जांच केन्द्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे ताकि कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो।

हंस राज ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यू. आर. कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लेपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केन्द्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मोनिटर करेगी। उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के अंतर्गत बनाये जाएंगे। आगन्तुक सत्र के दौरान बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही पास बनाकर विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में सदस्य तथा आगंतुकों को कम से कम असुविधा हो के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया कि आगामी बजट सत्र के दौरान विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास तथा प्रेस संवाददाताओं को जारी किए पास प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएगें, ताकि सुरक्षा कर्मियों द्वारा फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे।

आगे यह भी निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी पार्किंग स्टिकरज वाहन के आगे प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि धारकों को कम से कम असुविधा का सामना करना पडे़। मोबाईल फोन, पेज़र आदि विधानसभा के अन्दर ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबन्ध रहेगा।

बैठक उपरान्त विधान सभा उपाध्यक्ष ने विधान सभा परिसर का दौरा किया तथा सत्र के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का जायजा लिया। हंस राज ने पत्रकार दीर्धा का भी दौरा किया तथा उनकी सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सत्र के दौरान कोई भी अव्यवस्था न हो के बारे में उन्होंने जिला प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेस संवाददाता अपनी गाडियां कैनेडी चौक से लेकर सीएम गेट (30 मीटर दूर) तक पार्क कर सकेंगे जबकि विधानसभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी महालेखाकार चौक से मुख्यमंत्री गेट (30 मीटर दूर) तक अपनी गाड़िया पार्क कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meeting related to security arrangements held under the chairmanship of Assembly Speaker Hans Raj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, deputy speaker of legislative assembly hans raj, assembly secretariat, upcoming budget session, meeting related to security arrangements, e-admit card, online, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved