• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप और सरकार मस्त : कर्ण नंदा

Law and order is at a standstill in Himachal Pradesh and the government is happy: Karan Nanda - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप एवं त्रस्त है और सरकार मस्त है। लगातार प्रदेश में गोलीकांड के मामले जनता के समक्ष आ रहे है पर सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी वो भी उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर यह हैरान कर देने वाली घटना है। हिमाचल प्रदेश में ना नेता, ना कर्मचारी, ना पुलिसकर्मी, ना व्यवसाय वाला व्यक्ति सुरक्षित है। गोली लगने से पूर्व विधायक और उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पूर्व विधायक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि करीब 12 रौंद गोलियां चली हैं। यह कोई एके 47 नहीं थी जो एक बटन दबाने से 47 गोलियां निकलेगी यह तो पिस्टल थी, गोली चलने वालों ने कितने आराम से गोलियां चलाई होगी यह हमारे समक्ष है। उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावरों के चेहरे भी दिख रहे हैं। इस दौरान पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए दो गोलियां खाई हैं और नेता की पत्नी के तो गाड़ी के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने कहा कि ''पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार और पुलिस इसपर तुरंत कार्रवाई करेगी और दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे, हिमाचल मैं इस तरह की घटना चिंताजनक है। नंदा ने कहा कि हम ध्यान में लाना चाहेंगे कि पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था।
इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हुआ गोलीकांड अत्यंत चिंताजनक है। इस तरह की घटना से यह स्पष्ट है की प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है।
नंदा ने कहा कि चंबा हत्या कांड, बद्दी में ओपन शूटिंग कबाड़ माफिया, एसडीएम मंडी के दांत तोड़ना का मामला लगातार सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है। 9 जून 2023 का मामला तो हमें याद ही है, हिमाचल प्रदेश में शख्स के टुकड़े-टुकड़े करने जैसा मामला सामने आया है। हिमाचल के चंबा में 21 साल के एक युवक की निर्मम हत्या के बाद बवाल मचा, नौ जून को भांदल इलाके में एक हिंदू युवक का शव टुकड़ों में मिला, इसके बाद पूरे राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है।
21 साल के मनोहर लाल का दूसरे धर्म की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद 6 जून को युवक के लापता होने का मामला सामने आया। इस पर जब हिमाचल पुलिस ने गश्‍त की, तो युवक का शव नाले से बरामद किया गया। 9 जुलाई 24 को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने मंगलवार को धर्मशाला में दो सोशल मीडिया पत्रकारों को दो स्कूलों के चेयरमैन से 25-25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
10 जुलाई 24 को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप से जिला ऊना की बनगढ़ जेल में अधिकारी को कथित धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की खुफिया जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन जेल अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। 27 सितंबर 24 को युवक पर दागीं 3 गोलियां, परिजनों का फोरलेन पर चक्का जाम नयना देवी जी में मंगलवार रात की घटना, पीठ में एक गोली लगने से पहले एम्स फिर पीजीआई चंडीगढ़ किया रेफर।
उपमंडल नयना देवी जी के बैहल में गोलीबारी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वारदात में गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। 26 अक्टूबर 24 को औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत डाडी कानियां में दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाश ने स्क्रैप कारोबारी की गाड़ी पर दनादन गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में बुलेट प्रुफ गाड़ी होने की वजह से स्क्रैप कारोबारी बाल-बाल बच गया। 23 दिसम्बर 24 को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह पिता और पुत्र को गोली मारकर बीच रास्ते पर मौत के घाट उतार दिया, यह मामला ऊना जिले के हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत भदसाली का है।
नंदा ने कहा की बीते डेढ़ साल में 138 मर्डर के मामले दर्ज किए गए हैं। रेप के 498, चोरी के 1 हजार 643 और डकैती के चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 511 मामले सामान्य झगड़े के भी दर्ज किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत बेहद खराब हो गई है, प्रदेश में 2025 के शुरुआती 50 दिन में 16 मर्डर हो गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Law and order is at a standstill in Himachal Pradesh and the government is happy: Karan Nanda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, himachal pradesh, bjp, karna nanda, law and order, crime, firing incidents, government response, political criticism, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved