रामपुर। हिमाचल में रामपुर के पिथ्वी गांव में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में शहीद हुए जवान पवन धंगल की पार्थिव देह गुरुवार को चंडीगढ़ से रामपुर पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्मशानघाट में सेना के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ 6 तोपों की सलामी देकर शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूर्व ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, एसडीएम सुरेंद्र मोहन, डीएसपी चंद्र शेखर सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अमला और अन्य लोग शामिल रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को शहीद पवन जब चंडीगढ़ से रामपुर पहुंचा तो रामपुर से लेकर किन्नू पंचायत के पिथ्वी गांव तक जगह जगह काफी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
जगह जगह लोगों ने फूलमालाओं और फूलों से पिथ्वी गांव के लाडले जवान शहीद पवन को श्रद्धांजलि दी। पिथ्वी गांव रामपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर है जहां शहीद की पार्थिव देह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंची। गांव के लाडले की पार्थिव देह पहुंचते ही शहीद के परिवार, रिश्तेदार और अन्य लोग भावुक हो गए। शहीद जवान की अंतिम यात्रा में भारी जन समूह उमड़ पड़ा। जब सेना के जवान शहीद पवन की पार्थिव देह लेकर उसके घर तक पहुंचे तो इंतजार कर रही पवन की मां भजन दासी और बहन प्रतिभा जोर जोर से रोने लगी। जब पवन की अर्थी घर से उठी तो सभी की आंखें नम हो गई और रोने लगे। इस दौरान लोगों ने पवन कुमार अमर रहे के नारे लगाए समूचा क्षेत्र गूंज उठा।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी,बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope