• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किरेन रिजिजू की चार दिवसीय हिमाचल यात्रा संपन्न, प्रदेशवासियों का जताया आभार

Kiren Rijiju four-day Himachal visit concluded, expressed gratitude to the people of the state - Shimla News in Hindi

हिमाचल । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हिमाचल प्रदेश की चार दिवसीय यात्रा पर थे। दौरा समाप्त होने पर उन्होंने वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया है। रिजिजू हिमाचल प्रदेश में 4 दिवसीय दौरे पर गए, जहां उन्होंने अलग-अलग कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। हिमाचल की यात्रा पूरी होने के बाद किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। किरेन रिजिजू ने अपने 4 दिन के दौरे की कुछ झलकियां एक छोटे से वीडियो के जरिए दिखाईं। इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया था। तस्वीरों में हिमाचल के कठिन रास्तों से लेकर वहां की संस्कृति, खान-पान और प्राकृतिक सुंदरता का मिला-जुला एहसास था। रिजिजू अपनी कार से एक ऐसे रास्ते से होकर गुजरे, जो बहुत कठिन था। उनके साथ कार में मोहित चौहान भी थे।
केंद्रीय मंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, "हिमाचल प्रदेश की जनता के प्रति कृतज्ञता एवं आभार। किन्नौर, स्पीति और लाहौल के सीमावर्ती क्षेत्रों का मेरा 4 दिवसीय दौरा समाप्त हो गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन लोगों और स्थानों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है, जहां पहुंचना मुश्किल है।"
हिमाचल दौरे के समय रिजिजू ने अलग-अलग जगहों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी। यात्रा समाप्त होने के बाद रिजिजू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, मंडी लोकसभा की सांसद कंगना रनौत, स्टार मोहित चौहान, विधायक अनुराधा राणा, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व विधायक रवि ठाकुर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के डीसी और अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, साधु-संतों, भाजपा कार्यकर्ताओं और हिमाचल प्रदेश के सबसे प्यारे लोगों का मैं विशेष आभार व्यक्त करता हूं।"
लाहौल स्पीति में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक संदेश में कहा, "पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में भाषा और संस्कृति कमोबेश एक जैसी ही होती है, लेकिन हमारे आदिवासी लोग 'वन-टू-वन' रिश्तों में विश्वास करते हैं। यानी उन्हें आपको व्यक्तिगत रूप से जानने की जरूरत होती है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kiren Rijiju four-day Himachal visit concluded, expressed gratitude to the people of the state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kiren rijiju, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved