धर्मशाला। रक्तदान एक महादान है इस पावन कार्य में प्रत्येक नागरिक को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह उद्गार भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी केसी शर्मा ने बुधवार को कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा पंडित जयराम की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के समापन पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इससे पहले डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य भानु अवश्थी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कार्यों के साथ जुड़ने से आत्म संतोष भी मिलता है वहीं युवा पीढ़ी को इन कार्यों से प्रेरणा भी मिलती है। इससे पहले ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सभा की गतिविधियों तथा प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। सभा के महासचिव गौतम व्यथित ने बताया कि इस शिविर में 62 लोगों ने रक्तदान किया।
किसान ट्रैक्टर परेड - झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज
दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य - अमरिंदर सिंह
Daily Horoscope