• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंच है जनमंच: गोविंद सिंह ठाकुर

धर्मशाला। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज रविवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दौलतपुर मेें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘जनमंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था करना है, जिससेे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पड़े और उनकी शिकायतों का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित हो। गोविन्द ठाकुर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन’ शुरू की है। इसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 3 माह के भीतर ही यह सेवा लोकप्रिय हो चुकी है और जनता की अधिकतर शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनमंच में आने वाली शिकायतों व मांगों पर स्वयं नजर रख कर शिकायतों के समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। इनमें राजल, नन्दरूल, जन्यानकड, रजियाणा, गाहलियां, धमेड़, रानीताल, भंगवार, तकीपुर, कुल्थी, हारजलाड़ी तथा दौलतपुर पंचायतों के लोग शामिल रहे।
जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 66 मामले प्रेषित हुए जिनमें से 50 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर 5 आधार कार्ड, 5 परिवार नकलें, एक हिमाचली व 2 ओबीसी प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त एचआरटीसी द्वारा 10 ग्रीन कार्ड तथा 4 स्मार्ट कार्ड भी बनाये गए। कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में 62 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं थीं, जिनका निपटारा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jan Manch is an ambitious platform to communicate directly with the public: Govind Singh Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: transport minister govind singh thakur, kangra assembly constituency, chief minister jairam thakur, nagarot bagwan mla arun mehra, former mla surendra kaku, former mla sanjay chaudhary, deputy commissioner rakesh prajapati, sdm kangra jatin lal, govind singh thakur, jairam thakur, arun mehra, surendra kaku, sanjay chaudhary, rakesh prajapati, jatin lal, गोविंद सिंह ठाकुर, जयराम ठाकुर, अरुण मैहरा, सुरेंद्र काकू, संजय चौधरी, राकेश प्रजापति, जतिन लाल\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved