शिमला । हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में दिए गए एक विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांसद कंगना रनौत पर एक ऐसा बयान दिया कि हंगामा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश में कंगना का मेकअप धुल जाता, फिर पता नहीं चलता कि कंगना है या कंगना की मां हैं। नेगी के इस बयान पर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी महिला पर इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। यह बयान न केवल जगत सिंह नेगी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि सरकार की महिला विरोधी नीतियों को भी उजागर करता है। यह बयान न केवल कंगना रनौत के लिए अपमानजनक है, बल्कि पूरी महिला जाति के लिए भी अपमानजनक है। हम सदन की कार्यवाही से इस बयान को एक्सपंज करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी के बारे में क्या कहा जाए? वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते हैं, कहीं भी बोलते हैं। उन्हें यह आदत पड़ गई है कि वे ऐसी टिप्पणी करें, जिससे खबर बने और मैं समझता हूं कि उन्होंने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी की है। महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने से पहले थोड़ा सोचा जाना चाहिए। हर जगह, हर कहीं टिप्पणी करना, जहां वे अपना पक्ष नहीं रख सकते, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेकअप उतर जाएगा, फिर वे कंगना की मां की तरह दिखेंगी। क्या शब्द, क्या भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
बता दें कि जगत सिंह नेगी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कंगना अपना मेकअप धुलने और असली चेहरा सामने आने के डर से प्राकृतिक आपदा के दौरान मंडी और कुल्लू नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत राज्य में तब आईं जब सब कुछ सामान्य था। न तो वह तब आईं जब भारी बारिश की चेतावनी थी, न ही तब जब उनके मंडी निर्वाचन क्षेत्र में नौ लोग मर गए। वह बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं क्योंकि इससे उनका मेकअप धुल जाता, मेकअप के बिना लोग यह नहीं बता पाते कि यह कंगना रनौत हैं या उनकी मां।
--आईएएनएस
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope