शिमला। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और भवन निर्माण समिति की केंद्रीय टीम के सदस्य डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा कार्यालयों के निर्माण प्रगति और अन्य संगठात्मक विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा महामंत्री त्रिलोक कोषाध्यक्ष संजय सूद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चतुर्वेदी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 17 जिलों में भाजपा कार्यालय बन रहे हैं। जबकि प्रदेश कार्यालय शिमला में बनेगा। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। तीन-चार जगह चिन्हित भी की हैं। इनमें से जल्दी ही कोई एक जगह फाइनल कर ली जाएगी। राज्य के 17 में से 13 जिलों में भवन निर्माण का काम शुरू हो गया है। इनमें से तीन जिलों में भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा भी हो गया है। इन जिलों के कार्यालयों का 6 अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले 2 मार्च को चंडीगढ़ में भी मीटिंग की गई। इसमें पंजाब में बनने वाले भाजपा कार्यालयों के निर्माण की प्रगति और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन मंत्री श्रीविलास, कोषाध्यक्ष गुर्तेज शर्मा, भवन निर्माण समिति के संयोजक मोहन लाल सेठी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope