शिमला। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्यौगिकी व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज नारकंडा ब्लाॅक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव में 112.96 लाख रुपये की राशि की लागत से बनने वाली चार मंजिला विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखी, जिसमें तीन प्रयोगशालाएं, तीन क्लासरूम बनाए जाएंगे। इससे पूर्व, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया। इससे पूर्व उन्होंने गांव आहर कचिंगघाटी के सम्पर्क सड़क का भी उदघाटन किया। इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रधानाचार्य रोशन जसवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रधान एसएमसी जयचंद वर्मा ने साईंस ब्लाॅक के लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्टोक्स ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत बड़ागांव के प्रधान योधराज ठाकुर ने अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया तथा अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
इस अवसर पर एचपीएमसी के निदेशक प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएसआईडीसी अतुल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अनिल, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय पाल खाची, ग्राम पंचायत बड़ागांव के प्रधान योधराज ठाकुर, उपप्रधान राकेश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रधानाचार्य रोशन जसवाल, प्रधान एसएमसी जयचंद वर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे ,महिलाओं ने पीएम का अभिनंदन किया
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope