• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा

Himachal government is working as Sukhu Private Limited - Rajendra Rana - Shimla News in Hindi

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनकर काम कर रही है।
राणा ने हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। जनता के बीच गारंटी पूरी करने का झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है। ओल्ड पेंशन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। कितने लोगों को यह मिली है, इसकी जानकारी जनता को सरकार क्यों नहीं देती हैं? महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सरकार चल रही है। नियमों को ताक पर रखकर तमाम काम हो रहे हैं। अधिकारियों की नियुक्ति में और उनके प्रमोशन में भेदभाव किया जा रहा है। सरकार में दिल खोलकर कैबिनेट रैंक बांटने का काम हुआ है।

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपने दो साल का जश्न नहीं बल्कि जनता को धोखा देकर उन्हें प्रताड़ित करने के लिए अफसोस करना चाहिए। प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में डुबो दिया गया है और सुक्खू सरकार जश्न मनाने में जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संरक्षण में अवैध खनन को बढ़ावा मिला है, यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति को ईडी ने अवैध खनन को लेकर गिरफ्तार किया है। जब सब जगह पर क्रशर बंद थे तो केवल अपने एक चहते को क्यों क्रशर चलाने दिया गया। एक क्रशर की परमिशन पर तीन क्रशर चलकर करोड़ों रुपये का अवैध खनन किया गया। मुख्यमंत्री का ऐसे लोगों से क्या संबंध है, इसका खुलासा वह जनता में क्यों नहीं करते हैं?

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal government is working as Sukhu Private Limited - Rajendra Rana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved