धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 16-17 जून को प्रस्तावित अखिल भारतीय मुख्य सचिवों के सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। यह सम्मेलन धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर और 'परिधि गृह' का भी दौरा किया।
इससे पहले ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी एक सप्ताह के भीतर हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव पवन राणा और भाजपा के प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर भी मौजूद थे।
--आईएएनएस
अल-कायदा से जुड़े 2 आतंकवादियों को बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार
दिल्ली और यूपी में मुख्तार अंसारी से जुड़े ठिकानों पर ईडी का छापा
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों का 75 घंटे का धरना शुरू
Daily Horoscope