शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को कहा है कि सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस सप्ताह होने वाला नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नई दिल्ली में सीएम का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के 21 से 24 दिसंबर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धर्मशाला में 21 दिसंबर को होने वाली आभार रैली भी स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह धर्मशाला में प्रस्तावित 22 से 24 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रैली और विधानसभा सत्र की अगली तारीखों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
--आईएएनएस
विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-सीएम में विवाद, दोनों ने किया उद्घाटन एक साथ
मुस्लिम समुदाय का संरक्षक होने का दावा करने वाले गांधी परिवार को देना चाहिए आंकड़ों का जवाब : स्मृति ईरानी
धर्मांतरण मामला : हिंदू संगठन भी आए विरोध में, धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की मांग
Daily Horoscope