• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेप केस में IG,SP समेत 9 पुलिसकर्मियों की JC बढ़ाई

Guida rape and Murder case,  JC extended of 9 policemen including IG- SP - Shimla News in Hindi

शिमला। यहां के बहुचर्चित गुड़िया रेप और मर्डर केस में निलंबित IG,SP समेत 9 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत (JC) अवधि दो दिन और बढ़ाई गई है। 25 नवंबर को आरोपी पुलिस वालों को सुबह 10 बजे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, सीबीआई इस मामले का चालान कभी भी अदालत में प्रस्तुत कर सकती है। इनके खिलाफ आरोप-पत्र लगभग तैयार बताया जा रहा है। लॉकअप में हत्या मामले में निलंबित चल रहे आईजी जहूर एच जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी, डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई के पूर्व थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह समेत नौ पुलिस वालों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणजीत सिंह की अदालत ने इन सभी की न्यायिक हिरासत को 25 नवंबर सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।
इनमें से जैदी, जोशी समेत आठ पुलिस वालों को सीबीआई ने तीन महीने पहले गिरफ्तार किया। गुड़िया प्रकरण के दौरान जिला शिमला के एसपी रहे डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किए हुए हफ्ते भर का समय हुआ है। वह भी सीबीआई के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत पर चल रहे हैं।
ये था मामला
4 जुलाई 2017 को शिमला स्थित कोटखाई में दसवीं कक्षा की छात्रा गुड़िया स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के दांदी जंगल में उसकी लाश निर्वस्त्र हालत में पड़ी मिली थी। छात्रा की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई थी। शुरूआत में केस की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की पुलिस जांच में जिन आरोपियों को पकड़ा गया, उनमें से एक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का आरोप दूसरे आरोपी के सिर मढ़ा। बाद में सीबीआई ने जांच में पाया कि पुलिस ने झूठा केस बनाया। इसी पर पुलिस वालों को आरोपी बनाया गया है। न्यायिक हिरासत में ये पुलिस वाले कंडा जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Guida rape and Murder case, JC extended of 9 policemen including IG- SP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla rape-murder case, court extended the judicial custody, nine policemen, guida rape and murder case, jc extended, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved