• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राज्यपाल का विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने पर बल

धर्मशाला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

राज्यपाल ने बुधवार को धर्मशाला उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर विकास कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करना चाहिए। इसके साथ ही गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने का प्रयास भी करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि निर्धन तथा पात्र लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने दिशा में भी उचित कदम उठाए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ जल संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं तथा आदर्श विद्यालय भी विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में ई-लर्निंग तथा स्मार्ट क्लासिज की सुविधा विकसित करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने पर जोर दिया जाए ताकि बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके।

उन्होंने युवा खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित की जाए और स्कूली बच्चों के लिए विशेष तौर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि कृषि में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं तथा किसानों को आधुनिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से युवाओं को खेतीबाड़ी के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाए ताकि युवा कृषि के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governors Bandaru Dattatreya emphasis on completing the development works within the stipulated time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, governor bandaru dattatreya, departmental officers, development works, review meeting, unemployed youth, modern farming to farmers, himachal pradesh government, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved