शिमला। एक के बाद एक बढ़ती कीमतों को बीच यह खबर हिमाचलवासियों के लिए थोड़ी सी राहत की सांस लेकर आई है। प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडरों व व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की दरों में कमी की गई है। आज से गैस सिलेंडर सस्ती दरों पर मिल सकेंगे। अब से शिमला में गैस सिलेंडर की नई कीमत 563 रूपए है तो इससे पहले तक 605 रूपए थी। इसी तरह व्यवसायिक सिलेंडर भी 1095 रूपए से घटकर 1043.50 रूपए का रह गया है। इस तरह घरेलू सिलेंडर 42 रूपए और 51.50 रूपए सस्ता हुआ है। असल में सिलेंडरों के दामों में कटौती की वजह इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों में कमी बताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एलपीजी सिलेंडरों के सस्ता होने से प्रदेशवासियों को काफी राहत की सांस मिली है। आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय घरेलू गैस सिलेंडर के 14 लाख और करीब 7 लाख व्यवसायिक गैस सिलेंडर कनेक्शनधारक हैं। गैस सिलेंडरों की कीमत में गिरावट आने के बाद इसके रेट प्रदेश में अलग-अलग दर्ज किए जाएंगे।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope