• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फ्लिपकार्ट ने लान्च किया ‘समर्थ'

Flipkart launches Samarth - Shimla News in Hindi

शिमला। भारत के अग्रणी ई-कामर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने भारतीय कलाकारों, बुनकरों और हस्तशिल्प कर्मियों को ई-कामर्स से जोड़ने के मकसद से आज अपनी नई पेशकश ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ लान्च करने की घोशणा की है। इस पहल से, समाज के इस कम सुविधाप्राप्त तबके की पहुंच देशव्यापी बाजारों तक होगी और वे 150 मिलियन से अधिक वाले कस्टमर बेस तक पहुंचकर ई-कामर्स माडल का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट समर्थ’ सिर्फ मार्केट एक्सेस उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह कला- शिल्पियों को आनलाइन बिक्री की प्रक्रिया से पूरी तरह परिचित होने तक उनका मार्गदर्षन करेगी। ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ के तहत्, उन्हें इस ई-कामर्स साइट से जुड़ने, कैटलाग तैयार करने, एकाउंट मैनेजमेंट, सैलर सपोर्ट, पात्र होने पर कमीशन की कम दर तथा वेयरहाउसिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

फ्लिपकार्ट समर्थ’ प्रतिश्ठित एनजीओ तथा सरकारी संगठनों और आजीविका पर केंद्रित निकायों के साथ काम करेगा ताकि अधिकाधिक ग्रामीण उद्यमियों तक पहुंचा जा सके। इसका ज़ोर महिला-केंद्रित उद्यमों, विकलांग उद्यमियों, शिल्पियों , बुनकरों पर रहेगा जिन्हें कामकाजी पूंजी, कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और उचित प्रषिक्षिण न होने जैसी परेशानी पेश आती हैं। फ्लिपकार्ट ने पूरी प्रक्रिया के इन कमजोर बिंदुओं का आकलन करने के अलावा इन समूहों की आकांक्षाओं को समझते हुए ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ तैयार किया है जिससे इन समस्यओं को दूर तक इस समूह को आनलाइन बाज़ार से जोड़ा जा सकेगा।

कल्याण कृश्णमूर्ति, सीईओ, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ’‘स्वदेशी कंपनी के नाते, हम लगातार ई-कामर्स के जरिए समाज के सभी तबकों, खासतौर से एमएसएमई को सषक्त बनाने के लिए कार्यरत हैं। ये सदियों पुराने छोटे व्यवसाय ही भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ हैं। ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ के जरिए हम पारंपरिक रूप से कम सुविधाप्राप्त इन समुदायों को देशव्यापी मार्केट तक पहुंच दिलाकर इन्हें 150 मिलियन से अधिक ग्राहकों का लाभ दिलाएंगे। यह पहल हमें सरकार के साथ जुड़ने और विभिन्न सामाजिक सषक्तिकरण योजनाओं में तेजी लाने में भी मददगार होगी। ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ ग्रामीण भारत में इंटरनेट की बढ़ती पैठ का लाभ उठाकर उद्यमिता को बढ़ावा देगा। हम अपनी इस पहल के जरिए इस पूरे इकोसिस्टम को मजबूत बनाएंगे।‘‘

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Flipkart launches Samarth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: flipkart, launch, able, e-commerce marketplace, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved