शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को यहां शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बडे़ राज्यों की श्रेणी में शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन व कार्यान्वयन के लिए गत दिनों दिल्ली में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए गए पुरस्कार को सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पुरस्कार उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को नई दिल्ली में 22 नवम्बर, 2018 को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया था।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनके घरद्वार के निकट गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अधोसंरचना को विकसित कर विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के लिए राज्य को नवाजे जाने पर राष्ट्र स्तर पर प्रदेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सराहा गया है।
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope