धर्मशाला। भाषा-संस्कृति विभाग द्वारा पहाड़ी सप्ताह के तृतीय दिन समापन समारोह के अवसर पर पहाड़ी शैली के भगत रास, करियाला, बांटडा का कार्यक्रमों आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य बी.एड कॉलेज रैत के निदेशक, गन्धर्व पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की जबकि डीएसपी शाहपुर बलदेव दत्त विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज कांगडा जिला के लोक नाटक भगतरास, ओम सांस्कृतिक कला मंच द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत माण्डव्य कला मंच मंडी द्वारा बांठडा प्रस्तुत किया गया। गाडिया करियाला पार्टी स्पाटू, सोलन द्वारा करियाला की प्रस्तुति दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर डीएसपी शाहपुर बलदेव दत्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि हम अपनी संस्कृति को जीवन्त रख सके।
द्रोणाचार्य बी.एड कॉलेज रैत के निदेशक, गन्धर्व पठानिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि भाषा विभाग ने इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु हमारे शिक्षण संस्थान को चुना है।
जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों और गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी शाहपुर जगन ठाकुर, बी.एस पठानिया, गौतम व्यथित, दुर्गेश नन्दन, प्रभात राणा, हरिकृष्ण मुरारी, विनोद कुमार, आत्मा राम व द्रोणाचार्य बी.एड कॉलेज रैत के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope