• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान की आमदनी को दुगना करने के लिए बजट में अनेक प्रकार की नई योजनाओं का समावेश किया गया: बिन्दल

Dr. Rajiv Bindal said, Several types of new schemes were included in the budget to double the income of farmers - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत किए गए। जयराम ठाकुर का यह तीसरा बजट हिमाचल प्रदेश के विकास को नई उड़ान देता हुआ दिखाई पड़ता है। जहां वर्ष 2020-21 को स्वर्ण जंयती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय किया गया अर्थात हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य के रूप में 50 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया था। इस वर्ष अनेक प्रकार से हिमाचल प्रदेश के सामान्य जनमानस को लाभ देने का बजट घोषित किया गया है। वो निर्धन व्यक्ति जो मकान बनाने में अक्षम है उनके लिए ऐसे 10 हज़ार मकान इस वर्ष बनाए जाएगें, जिसमें नल से जल व बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। यह वर्ष गरीब के कल्याण के लिए बढ़ता हुआ दिखाई देता है। विधवाओं एवं अक्षम व्यक्तियो की पेंशन में 150 रूपये की बढ़ोतरी की गई है व कुल पेंशन के लाभार्थियों में 50,000 लाभार्थियों का इजाफा प्रस्तावित किया गया है। गत वर्ष 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 1500 रुपए प्रतिमास की पेंशन का निर्धारण करते हुए प्रदेश के बुजुर्गों को सम्मान दिया गया था और इस साल निर्धन, विधवा, अपंग के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया गया है।

जय राम ठाकुर को व भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बधाई देते हुए डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा है कि इस वर्ष के बजट में हिमाचल के शिल्पियों, बांस का काम करने वालों, मिट्टी के बरतन बनाने वालों, पत्थर का कार्य करने वालों, बुनकरों, चरमकारों व हस्तशिल्प में दस्तकारी का काम करने वालों के लिए विशिष्ट योजनाएं बना कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का बेहतरीन प्रयास किया गया है। इसके अलावा परमपरा नाम से नई योजना पर 50 करोड़ रुपए व्यय करते हुए हिमाचल के शिल्पकारों को नया आधार दिया जाएगा।

डाॅ. बिन्दल ने कहा है ‍कि किसान की आमदनी को दुगना करने के लिए बजट में अनेक प्रकार की नई योजनाओं का समावेश किया गया है। हींग व केसर की खेती को प्रोत्साहन, प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत 1 लाख किसानों को लाना, जल संरक्षण के लिए नए विभाग का गठन करना, सिंचाई के लिए 338 करोड रुपए की नई योजनाएं प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत घोषित करना, फिना सिंह नहर के लिए 70 करोड़ रुपए का प्रावधान करना, 87 करोड़ रुपए की 4 नई सिंचाई योजनाएं स्वीकृत करना, और सी.ए.डी के अन्तर्गत अनेक योजनाओं से खेतों तक पानी पहुंचाना, इस प्रकार 1 हजार 24 करोड़ रुपए किसानों को सिंचाई सुविधा उपल्बध करवाने के लिए दिया जाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धी है।

वर्षों से बागवानों की सुरक्षा के लिए एंटी हेलनेट पर सबसीडी दी जाती थी परन्तु पहली बार एंटी हेलनेट को स्पोर्ट देने वाले बांस व एंगल आयरन के उपर 50 प्रतिशत सबसीडी देना, मधु उत्पादन पर 60 करोड़ का प्रावधान करना, सुगन्धित पौधों की खेती के लिए महक योजना शुरू करना, पशु पालन व डेयरी के लिए नई योजना, कुक्कुट पालन के लिए नई योजना बनाते हुए किसानों-बागवानों की आमदनी को दुगना करने के लिए अपार सम्भावनाएं तैयार की गई हैं अर्थात यह बजट किसानों के लिए समर्पित बजट है और कृषि से रोज़गार उत्पन्न करना इस बजट की दिशा है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि पर्यटन से रोजगार इस बजट का लक्ष्य दिखाई देता है। फोरलेन और राष्ट्रीय उच्च मार्ग व अन्य सड़क मार्गों का विकास करते हुए जहां पर्यटन का विकास करने की योजना बनाई गई है वहीं शिमला हवाई अड्डा, कांगडा हवाई अड्डा और 6 अन्य हेलीपोड के निर्माण हेतु 1 हजार 13 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जोकि हिमाचल के इतिहास में पहली बार जय राम ठाकुर की सरकार में सम्भव हुआ है। हम विश्वास कर सकते हैं कि पर्यटन से रोजगार सम्भव हो पाएगा। सूरज कुंड मेले की तर्ज पर क्राफ्ट मेले लगाना और ट्रैकर्स की ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोलना, फूड क्राफ्ट संस्थान खोलना, यह सभी टूरिज्म के विकास की दिशा में हिमाचल प्रदेश के बढ़ते हुए कदम दिखाई दे रहे हैं।

डाॅ. बिन्दल ने कहा है कि कर्मचारी वर्ग हिमाचल प्रदेश के विकास की रीढ़ है और वर्ष 2020-21 में एक मुश्त 20 हज़ार कर्मचारियों की भर्ती करने की घोषणा करना हिमाचल प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय रच रहा है।

39 हज़ार 131 करोड़ रुपए के इस बजट अनुमान में गरीब का कल्याण, किसान का विकास, बागवान की चिन्ता, बेरोजगार के लिए संसाधन, अधोसंरचना के लिए प्रावधान करते हुए, शिक्षा में गुणवता और शिल्पकारों के लिए संसाधन जुटाने का एक सक्षम प्रयास किया गया है।

मैं ध्यान करवाना चाहूंगा कि वर्ष 2010 में 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपयी के नाम से शुरू की गई अटल स्वास्थ्य योजना जो बाद में चल कर 108 के नाम से प्रचलित हुई की 100 पुरानी गाड़ियों को बदलकर नई एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। सभी मेडिकल कॉलेजों में टी.बी. और एच.आई.वी. उन्नमूलन के केन्द्र स्थापित करने की घोषणा भी महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास में नया अध्याय लिखेगा और हिमाचल प्रदेश को नई उंचाईयों पर पहूंचाने के लिए महत्पवपूर्ण पड़ाव साबित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Rajiv Bindal said, Several types of new schemes were included in the budget to double the income of farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, legislative assembly, himachal pradesh government budget, budget 2020, jairam thakur government budget 2020, legislative assembly himachal pradesh, announcements in budget, health, employment, education, agriculture, dr rajiv bindal, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved