ज्वालामुखी। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रा. ब. मा. पा. बाल धर्मशाला में हुया । इस प्रतियोगिता में रा. ब. मा. पा. बाल ज्वालामुखी कें 4 लड़के और 4 लडकियो ने भाग लिया। लडको और लडकियो के वर्ग मे बाल स्कूल ज्वालामुखी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर दोनो टीमों का शानदार स्बागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने चेस टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम इंचार्ज श्यामा कुमारी और टीम के कोच विकास धीमान को बधाई दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होने कहा कि टीम के इस प्रदर्शन से स्कूल का नाम पूरे जिले मे रोशन हुया है । लडको कें वर्ग मे गणेश बहादुर , आर्यन राही , शिवम और चेतन और लडकियो के वर्ग मे पायल , अंशिका , दिव्या , शिल्पा ने शानदार प्रदर्शन किया । आर्यन राही, शिवम, पायल और अंशिका का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हो गया है । अब ये खिलाड़ी 19 से 21तक बाल स्कूल हमीरपुर मे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट मे हिस्सा लेंगे।
पंजाब के गिरोहों की प्रतिद्वंद्विता भारत-कनाडा संबंधों में तनाव का कारण बनी
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान ने दी प्रतिक्रिया
राम जन्मभूमि का अनुष्ठान और 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को होगी,पीएम 22 जनवरी को जाएंगे
Daily Horoscope