• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2 साल तक नहीं हुआ निदान, 1100 पर शिकायत की तुंरत हुआ समाधान, जयराम सरकार का वीरेंद्र ने किया धन्यवाद

Diagnosis was not made for 2 years, resolution of complaint on 1100 immediately, Virendra thanked Jairam Government - Shimla News in Hindi

आनी। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना यानि 1100 नंबर पर कॉल कर घर बैठे लोगों की समस्या का समाधान....मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च करते हुए लोगों की शिकायत या समस्या का तुरंत समाधान का जो सपना देखा था वो पूरा हो रहा है। लोगों को न सिर्फ शिकायत एवं समस्या दर्ज करने पर तुरंत समाधान मिल रहा है बल्कि लोगों के बीच टॉल फ्री हेल्पलाइन भी काफी लोकप्रिय हो गया है। इस हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद आनी के गांव रोपा के वीरेंद्र भी तुरंत समाधान पर हैरान है। शिकायत के तुरंत समाधान के बाद वो जितने हैरान हैं उतना ही धन्यवाद प्रदेश सरकार का भी कर रहे हैं। वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि शिकायत का इतना त्वरित समाधान उन्होंने आज तक नहीं देखा।

वीरेंद्र शर्मा बताते हैं कि सोलन के नौणी में फरवरी 2012 में कृषि विभाग की ओर से सेमिनार में वो और उनके भाई भाग लेने गए। इसके बाद विभाग की ओर से उन्हें टीए दिया जाना था। टीए को लेकर उन्होंने विभाग के पास पूरी औपचारिकताएं जमा भी कर दी, लेकिन उन्हें टीए (ट्रेवल अलाउंस) नहीं मिला। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बार बार संपर्क भी किया गया, लेकिन उनका टीए जारी नहीं हुआ। वीरेंद्र का कहना है कि कुल मिलाकर 1250 रुपए की राशि टीए के रूप में उनको मिलनी थी, लेकिन विभाग द्वारा इस पर टालमटोल करने पर उन्होंने इसकी आशा छोड़ दी थी, लेकिन दिसम्बर 2019 में उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना 1100 टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में सुना। उन्होंने टॉल फ्री हेल्पाइन पर कॉल किया तो अगले दिन ही विभागीय अधिकारियों ने उनका टीए जारी कर दिया। वीरेंद्र का कहना है कि शिकायत के समाधान के लिए टॉल फ्री नंबर 1100 बहुत प्रभावशाली है और विभिन्न विभाग इसके तहत की गई शिकायतों के लिए जवाबदेह भी हैं।
ऐसी प्रभावशाली योजना लाने के लिए रोपा गांव वासी वीरेंद्र शर्मा सरकार का आभार जताते हैं। उनका कहना है वो 1100 नंबर पर कॉल करने के बाद कृषि विभाग की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। घर बैठे बैठे समाधान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी वीरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह भी किया है कि इस योजना को आम जन तक पहुंचाएं और भविष्य में इसी तरह से लोगों की समस्या का तुरंत समाधान हो। साथ ही लोग भी इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं ताकि उनकी समस्या का समाधान घर बैठे हो सके। वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि वह इस योजना से पूरी तरह संतुष्ट है।

क्या है मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 योजना: प्रदेश सरकार जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना लांच की है। इसके तहत प्रदेशवासी टॉल फ्री नंबर 1100 डायल कर अपनी शिकायत एवं समस्या दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज होते ही मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना में तैनात कर्मचारी उसे संबंधित विभाग के अधिकारी को भेज देगा। सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्या का निवारण करना पड़ेगा। योजना के तहत दर्ज शिकायतों और समस्याओं का मुख्यमंत्री और मंत्री स्वंय फीडबैक लेते हैं। सरकार का हर संभव प्रयास है कि योजना के तहत समाधान शीध्र हो और जवाबदेही भी सुनिश्चित हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Diagnosis was not made for 2 years, resolution of complaint on 1100 immediately, Virendra thanked Jairam Government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, chief minister seva sankalp yojana, chief minister jairam thakur, government of himachal pradesh, jairam government, virender sharma of ropa, complaint on 1100, toll free helpline, department of agriculture, travel allowance, 1100 toll free helpline number, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved