धर्मशाला। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को देश भर के शिवालयों में अपने अराध्य देव की पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालु जुटे हैं, तो इसी तरह हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध बैजनाथ धाम में अर्धनारीशवर के रूप में विराजमान भगवान शंकर के दर्शनों को आ रहे हैं। पूरा नगर भोले के जयकारों से गूंज रहा है। यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु सुबह से ही जुटे हैं। नाचते गाते श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के जयकारों से महौल को भक्तिमय बना रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला प्रशासन ने यहां देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये खास इंतजाम किये हैं। ताकि किसी भी श्रद्धालु को दर्शनों के लिये कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। असामाजिबड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिये उमड़े हैं। जिससे बम-बम भोले के उद्घोष से बैजनाथ नगर शिवमयी हो गया है।
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ शिव मंदिर में ही रावण ने घोर तपस्या की थी व यहीं उन्हें दशानन होने का वरदान मिला था। तो महाभारत काल में पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। प्राचीनकाल से ही इस मंदिर के बारे में कई किस्से कहानियां बताई जाती हैं। बैजनाथ मंदिर पर ही बैजनाथ नगर का नामकरण हुआ।
कृषि कानून : किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता खत्म, आज भी नहीं निकला समाधान, देखें तस्वीरें
ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, अरिंदम भट्टाचार्य हए बीजेपी में होंगे शामिल, देखें तस्वीरें
भारत के समर्थन में आया बाइडेन प्रशासन, शपथ ग्रहण से पहले चीन-पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
Daily Horoscope