शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली के रास्ते दिल्ली को लेह से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी और सबसे ऊंचाई वाली बस सेवा नौ महीने तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गई है। 1,026 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 1,736 रुपये है, इसमें लाहौल-स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में एक रात का ठहराव भी शामिल है। तीन ड्राइवर 30 घंटे की लंबी यात्रा के अलग-अलग समय पर दो कंडक्टरों के साथ बस चलाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य द्वारा संचालित हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दिल्ली से अपराह्न् 3.45 बजे रवाना होती है। अगले दिन केलांग में रुकने के बाद लेह के लिए रवाना होगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एचआरटीसी यह विशेष बस चला रहा है।
एचआरटीसी के एक एचआरटीसी ने कहा, पर्यटकों, खासकर विदेशियों की आवाजाही दिल्ली-लेह मार्ग पर काफी अच्छी है। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एक यात्री केलांग और दिल्ली मार्गों के बीच ऑनलाइन बुकिंग भी प्राप्त कर सकता है। हालांकि, केलांग से लेह के टिकट काउंटर पर बेचे जाते हैं।
बस हिमाचल और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में चार ऊंचे पहाड़ी दरें को पार करती है - रोहतांग दर्रा (13,050 फीट), बारालाचा दर्रा (16,020 फीट), लाचुंगला दर्रा (16,620 फीट) और तांगलांगला दर्रा (17,480 फीट)।(आईएएनएस)
अक्टूबर में मोदी की चित्तौड़गढ़ व जोधपुर यात्रा के दौरान कई बड़ी घोषणाओं की संभावना !
वसुंधरा राजे की बहन व एमपी की सबसे एक्टिव मंत्री यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव
कर्नाटक बंद: बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे 20 कार्यकर्ता हिरासत में
Daily Horoscope