• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना वायरस - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिए यह निर्देश, यहां पढ़ें

Corona virus - Chief Minister Jairam Thakur gave this instruction to BJP workers, - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां मण्डी के सिराज विधान सभा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आम जनता को सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जागरूक करें और उन्हें इस बात की भी जानकारी दें कि सरकार ने इस वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस महामारी के समय गरीबों की सहायता के लिए पीएम केयर्ज फंड और कोविड-19 फंड में उदारतापूर्वक अंशदान करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अन्य लोगों को भी इस फंड में अंशदान करने के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मई तक लाॅकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की, क्योंकि देश में कोविड-19 के अनेको मामले आ रहे थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे तहेदिल से लाॅकडाउन का पालन करें, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

जय राम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया, क्योंकि यह लोगों को कोविड-19 से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप आईटी और इलैक्ट्राॅनिक मंत्रालय द्वारा निर्मित कोविड-19 काॅन्टेक्ट ट्रैकिंग ऐप है। इससे जीपीएस और ब्लूटुथ सेंसर के माध्यम से उपभोक्ताओं की आवाजाही और यदि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते है तो उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी ऐप के माध्यम से मोबाईल पर मिल जाएगी। आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार है और इसे सभी को डाउनलोड करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के लिए फेस मास्क और फेस कवर बनाने व वितरित करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल मास्क और अन्य कोई भी ब्रांडिड मास्क का इस्तेमाल जरूरी नहीं है, परंतु घर पर बनाया गया कपड़े के मास्क से भी इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस बीमारी की जानकारी प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान अफवाहों पर विश्वास न करें और अफवाहों को रोकने में भी सहयोग करें।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वे लोगों को किसी भी प्रकार की सामाजिक तथा धार्मिक समारोह से परहेज करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोग खेतों में काम करते हुए भी सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सुनिश्चित करने को कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी बिना खाने के न छूटे, विशेषकर दूसरे राज्य से आए मजदूरों का ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona virus - Chief Minister Jairam Thakur gave this instruction to BJP workers,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona virus, chief minister jairam thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved