• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस पार्टी शिमला नगर निगम चुनाव जीतने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है : भाजपा

Congress party is adopting cheap tricks to win Shimla Municipal Corporation elections: BJP - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिमला नगर निगम चुनाव को जीतने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है। उन्होनें कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी धांधली की पराकाष्ठा तक पहुंच गई है। ऐसा न पहले कभी हुआ और न ही कभी भविष्य में हो सकता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को धक्के से जीताने के लिए ई0वी0एम0 मशीनो के अंदर उनकी प्लेसमेंट को बदलने का काम किया है जो कि बहुत शर्मनाक है।

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह राज्य निर्वाचन आयोग की वैबसाईट के स्क्रीन शाॅट और रिपोर्ट डाउनलोड़ की जिसके हिसाब से वार्ड नं0 28 छोटा शिमला में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार संजीव चैहान पहले नम्बर पर है और भाजपा को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो अलाॅटमैंट की गई थी उसमें भी भाजपा उम्मीदवार पहले ही नम्बर पर था। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान और जो डमी बेलेट बनाए थे, उसके अंदर भी भाजपा उम्मीदवार को पहले नम्बर पर दिखया था। परन्तु आज जब मशीने खोली गई तो उसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को उठाकर दूसरे स्थान पर तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से उठाकर पहले स्थान पर कर दिया गया। चुनाव को प्रभावित करने के लिए इससे बड़ी कोई धांधली नहीं हो सकती।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि यह धांधली यहीं नहीं रूकी और वार्ड नं0 30 कंगनाधार में राज्य निर्वाचन आयोग की वैबसाईट से डाउनलोड की गई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेणु चैहान तीसरे नम्बर पर थी लेकिन जब मशीन खुली तो भाजपा की उम्मीदवार को चैथे नम्बर पर दर्शाया गया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार की धांधाली का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए पिछले 10 दिनों में जो हथकंडे अपनाए है, बेहद शर्मनाक है ।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रकरण अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही चुनावों को प्रभावित करने में लगी हुई है। चाहे रोस्टर की बात हो या नए मतदाताओं के पंजीकरण की बात हो, हम पहले दिन से ही इन सब बातों को उजागर करते आए हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से और भी कुछ चीजें सामने आई हैं गुंडागर्दी करना, पिछले कल देर रात तक शराब की दुकानों को खुलवाकर रखना और आज भी पोलिंग बूथ स्तर जिस प्रकार से कांगे्रस के लोग गुंडागर्दी से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हम सबको हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया है जिसने राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। उन्होनें कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर चुनाव आयुक्त से इस संबंध में बात की और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि राज्य निर्वाचन आयोग को भी कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से प्रभावित किया हुआ है और चुनाव जिस निष्पक्षता से सम्पन्न होने चाहिए, उसको बाधित किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जब चुनाव चिन्ह बांटे तो वार्ड नं0 28 छोटा शिमला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को नम्बर एक दिया गया और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को नम्बर तीन दिया गया और राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वैबवाईट पर आज भी चुनाव चिन्ह आबंटन इसी क्रम में है परन्तु जब ई0वी0एम0 मशीन खोली गई तो उसमें भाजपा प्रत्याशी का क्रम एक से क्रम दो तथा कांग्रेस प्रत्याशी का क्रम तीन से एक कर दिया गया। उन्होनें कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो नहीं सकती है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी प्रकार वार्ड नं0 30 कंगनाधार में भी भाजपा प्रत्याशी को जो चुनाव चिन्ह का क्रम बताया गया था वो नम्बर तीन था परन्तु जब ई0वी0एम0 मशीने खोली गई तो उसमें उनका क्रम चार था जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार शिमला नगर निगम चुनावों को अपने पक्ष में करने के लिए निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है जो कि बेहद निंदनीय है। इस प्रकार की घटना पूर्व में कभी नहीं देखी गई।

उन्होनें कहा कि कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी को इन चुनावों में हार का डर सता रहा है इसलिए वो इस प्रकार के असंवैधानिक तरीको से चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress party is adopting cheap tricks to win Shimla Municipal Corporation elections: BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, bjp state president, dr rajeev bindal, congress party, shimla municipal corporation election, bharatiya janata party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved