• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस मंत्री अपनी बात से मुकर रहे है, 11 तारीख तक मानसिक संतुलन ना खो बैठे : बिंदल

Congress ministers are going back on their words, they may lose their mental balance by the 11th: Bindal - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस पार्टी के दो साल के काले कार्यकाल के विरोध भाजपा ने जनाक्रोश आंदोलन रखे हैं और जनता सड़कों पर उतर रही है। जनाक्रोश के नाम से ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण घबराहट में बौखलाहट में तरह-तरह के बयानबाजी के ऊपर उतर गए है। उन्होंने कहा कि दो साल में किया कुछ नहीं जनता त्रस्त है, सरकार मस्त है और मित्रों की सेवा में मस्त है। मित्रों के लिए खजाना भरपूर है जनता के लिए खजाना खाली है, सुक्खू सरकार ने दो साल केवल और केवल भाजपा को गाली देकर बिताए और अब जो 2 साल के बाद का जश्न मना रहे हैं वो भी भाजपा को गाली देने के अंदर व्यतीत हो रहा है।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का एक युवा मंत्री बोलता है पांच गारंटी पूरी हो गई, मुख्यमंत्री बोलता पांच गारंटी पूरी हो गई, दूसरा मंत्री बोलता सात गारंटी पूरी हो गई, तीसरा बोलता आठ पूरी हो गई, चौथा बोलता है 11 तारीख को 10 की 10 पूरी हो जाएंगी, अरे यह कैसी सरकार है। हिमाचल की जनता सब कुछ देख रही है, जिनके लिए गारंटी है उनके पास तो कुछ भी नहीं पहुंचा है केवल आप अखबारों के माध्यम से और पब्लिसिटी करके मीडिया के माध्यम से पब्लिसिटी करके जनता को गुमराह नहीं कर सकते। आपने एक बार धोखे सत्ता में आ तो गए, लेकिन, प्रदेश की महिलाओं को धोखा दिया, बेरोजगार युवकों को धोखा दिया।
अरे सीएम साहब आप बताइए ना 1 लाख नौकरियां जो कि सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में मिलनी थी वो कहां गई। पिछले कल एक बड़े युवा मंत्री बोलते हैं हमने नहीं कहा था कि एक लाख नौकरियां मिलेंगी हमने तो कहा था एक लाख रोजगार मिलेंगे, अरे कम से कम अपनी राष्ट्रीय नेता के बयान तो सुन लो।
उन्होंने तो खुलेआम कहा था कि पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी आज आप मुकर रहे हो अपनी बात से तो ऐसा ना हो कि 11 तारीख आने तक आप सभी कांग्रेस मंत्रीगण मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो बैठेंगे। जनता सड़कों पर आज उतरने वाली है आज 7, 8, 9 और 10 चार दिन तक पूरे हिमाचल के अंदर जनाक्रोश आंदोलन होगा और इसी प्रकार 18 तारीख को धर्मशाला में जनाक्रोश आंदोलन होगा। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress ministers are going back on their words, they may lose their mental balance by the 11th: Bindal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, bjp, state president, dr rajiv bindal, jan aakrosh aandolan, congress party, black tenure, two years, protests, chief minister, deputy chief minister, ministers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved