शिमला । हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को कांग्रेस को कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह करने के लिए जमकर लताड़ा और आरोप लगाया कि पार्टी किसान विरोधी ताकतों की पैरवी करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारद्वाज ने यहां एक बयान में कहा, "कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। यह उन मुट्ठी भर लोगों के हाथों में चल रही है, जो पहले कृषि समुदाय का शोषण करते थे।"
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है और उसने इस दिशा में कई योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरूआत भी की है।
उन्होंने कहा, "कृषि योजनाओं और नीतियों को सफल बनाने के लिए इन कानूनों की आवश्यकता को महसूस करने के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया है, लेकिन कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है।"
भारद्वाज ने कहा कि इन कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के शुभचिंतक नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के इशारे पर काम कर रहे हैं।
कृषि कानूनों के बारे में आगे बताते हुए, मंत्री ने कहा कि एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।
--आईएएनएस
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope