• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेता-प्रतिपक्ष और गृहमंत्री बनेंगे बच्चेः क्या धान्या, साक्षी, हर्षित, कशिश पहुँच पाएंगे विधानसभा?

Children will become Leader of Opposition and Home Minister: Will Dhanya, Sakshi, Harshit, Kashish be able to reach the assembly? - Shimla News in Hindi

शिमला। डिजिटल बाल मेला की ओऱ से 12 जून को शिमला विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन होगा। बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत और शिक्षा विभाग हिमाचल के तत्वाधान में होने वाले इस सत्र के लिए बच्चे खूब उत्साहित हैं। हों भी क्यों ना यह अवसर उन्हें पहली बार मिल रहा है। देशभर के बच्चे इस अभियान के लिए अपने सुझाव दे रहे हैं। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निन और शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक भी शामिल है।
इन विद्यालयों के बच्चों ने कई सघन मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। इनमें जीएसएसएस निन के हर्षित वर्मा ने खेल मंत्री बन खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा संघ का निर्माण करने की बात कहीं है। वही सुर्यांशी ने परिवहन मंत्री बनकर गाँव में सरकारी वाहनों की और निजी वाहनों को बंद कर प्रदूषण कम करने का वादा किया।
इतना ही नहीं शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक की शगुन ने ग्रामीण विकास मंत्री बन ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए उन्हें पर्यटन स्थल में बदलने का सुझाव सरकार के सामने रखा। इस अभियान में जी.एस.एस.एस निन की साक्षी चौहान, कशिश, मेघा, और शिवालिक इंटरनेशनल की धान्या, सारिका, और सिमरन ने भी अपने सुझाव सरकार को दिए हैं।
ऐसे में अब देखना यह होगा कि इन दोनों विद्यालयों में से कौन हिमाचल विधानसभा बाल सत्र में पहुंचता है। किसे मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, गृह मंत्री व अन्य मंत्री पद मिलता है। गौरतलब है कि हिमाचल के यह विद्यालय ही “बाल सत्र” की दौड़ में नहीं हैं। ऐसे कई ओर विद्यालय भी दौड़ में शामिल हैं। इनमें राजकीय विद्यालय, बसंतपुर, राजकीय विद्यालय दादा सिबा, लोटस इंटरनेशनल स्कूल प्रमुख है।
डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि यह सभी बच्चे 8 से 17 वर्ष की आयु के ही हैं। इस उम्र के बच्चे 15 मई तक अभियान में भाग ले सकते हैं। इतना ही नहीं हिमाचल विधानसभा बाल सत्र में कुल 68 बच्चे एक दिन के लिए विधानसभा की कमान अपने हाथ में लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा “बाल सत्र” का आयोजन, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के सौजन्य से संभव हुआ है। बता दें कि इस अभियान का पोस्टर लांच खुद राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Children will become Leader of Opposition and Home Minister: Will Dhanya, Sakshi, Harshit, Kashish be able to reach the assembly?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, shimla vidhansabha, digital bal mela, himachal, nin, shivalik international convent school nangal chowk, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved