मुख्यमंत्री ने लगभग 2.60 करोड़ रुपये की लागत से
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोल में निर्मित होने वाली विज्ञान
प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। उन्होंने 43.45 लाख रुपये से तहसील थुनाग की
ग्राम पंचायत तुन्गाधार, बंग और जंजैहली में भलवार गांव की आबादी के लिए
जलापूर्ति योजना का शुभारम्भ किया, जिससे क्षेत्र की तीन पंचायतों के लोगों
को जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जय राम ठाकुर ने लगभग 6 करोड़ रुपये से
जंजैहली में निर्मित किए गए 33 के.वी. सब-स्टेशन की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने 3.43 करोड़ रुपये की लागत से जंजैहली में निर्मित होने वाले लोक
निर्माण विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास भी किया।
इससे
पूर्व, मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विज्ञान खण्ड की
आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने लोक निर्माण
विभाग के अधिकारियों को इस खण्ड को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के निर्देश
दिए। उन्होंने सरकार को तहे दिल से समर्थन देने के लिए प्रदेश के लोगों का
आभार व्यक्त किया, जिससे प्रदेश सरकार को समर्पण तथा प्रतिबद्धता के साथ
कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कांडी गांव को सड़क से
जोड़ने तथा इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा
कि तुन्गासी को पर्यटन गंतव्य के तौर पर विकसित किया जाएगा।
सांसद
रामस्वरूप शर्मा, विधायक इन्द्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर, जिला परिषद
मण्डी की अध्यक्ष सरला ठाकुर, एडीसी मण्डी आशुतोष गर्ग, एसपी गुरदेव शर्मा,
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ आर.के. वर्मा, हि.प्र. राज्य बिजली
बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक जे.पी. काल्टा भी अन्य गणमान्य सहित इस
अवसर पर उपस्थित थे।
सूरत में ट्रक हादसे में राजस्थान के 13 मजदूरों की मौत, कई घायल
सरकार और किसान यूनियनों के बीच वार्ता अब 20 जनवरी को
प्रधानमंत्री मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
Daily Horoscope