शिमला । मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाईन के लिए शत-प्रतिशत केन्द्रीय निधि प्रदान करने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास सीमित साधन है। उन्होंने इस योजना के लिए केन्द्र से पूर्ण धनराशि प्रदान करने का आग्रह किया, क्योंकि यह रेलवे लाईन देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
जय राम ठाकुर ने केन्द्र से ऊना जिला में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही दवाइयों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है और देश के फार्मा हब के नाम से जाना जाता है। यह परियोजना राज्य के लिए और बेहतरीन उपलब्धि होगी और इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुददों पर चर्चा की और प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना से प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ हुई वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटने की उम्मीद
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope