शिमला । हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी से सटे इलाकों में भारी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंडी जिले के औट में शुक्रवार रात हुए भूस्खलन में राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 100 मीटर के दायरे में बुरी तरह से नुकसान हुआ है।
प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
जिले के अधिकारियों ने दावा किया कि छोटे वाहनों के लिए यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया।
जिले के एक अधिकारी ने कहा, "जेसीबी मशीनें मलबे को साफ करने की कोशिश कर रही हैं और यातायात दोपहर तक बहाल होने की संभावना है।"
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और जिला प्राधिकरणों ने मलबे को हटाने के लिए उपकरण तैनात किए हैं।
--आईएएनएस
राजौरी में पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब
पीएम मोदी के बयान से खुश हुए उमर अब्दुल्ला, कह दी ये दिल की बात
PM मोदी ने PAK पर बोला हमला, कहा-ये नया हिन्दुस्तान, हिसाब पूरा होगा
Daily Horoscope