शिमला। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2018-19 में 30 करोड़ डिजिटल भुगतान के सरकार के लक्ष्य को समर्थन देते हुए कहा की इस हेतु सरकार व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच "भारत क्यू आर" को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। कैट ने देश भर में "भारत क्यू आर " के प्रति व्यापारियों को जाग्रत करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की घोषणा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज एक संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जोर देकर कहा की देश के 6 .5 करोड़ व्यापारियों में भारत क्यू आर का उपयोग सरकार के लक्ष्य को बेहद गति प्रदान करेगा। भारत क्यू आर दुनिया भर में डिजिटल पेमेंट में सबसे सरल, सुरक्षित और आसानी से उपयोग में लाने वाला डिजिटल भुगतान माध्यम है जिसके जरिये बेहद कम समय में किसी को भी भुगतान किया जा सकता है।
खंडेलवाल ने कहा की अब जब यह साफ दिखाई दे रहा है की सरकार पूरे जोर शोर से देश भर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है और हाल ही में जीएसटी कॉउन्सिल द्वारा भी जीएसटी ट्रांजेक्शंस में डिजिटल भुगतान पर रियायतें देने की घोषणा की गई है, ऐसे में देश भर में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान व्यवस्था से युक्त करने की बहुत जरूरत है और इसीलिए कैट ने भारत क्यू आर को लेकर देशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
आज से शुरू हुए इस अभियान को देश भर में कैट द्वारा 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत कैट 1000 व्यापारियों को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग देगा जो देश के छोटे बड़े शहरों में इस अभियान को चलाएंगे। देश के विभिन्न शहरों में 300 कांफ्रेंस, वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे जिसमें व्यापारियों को भारत क्यू आर के बारे में शिक्षित कर उसके उपयोग की बृहद जानकारी दी जायेगी ।
खंडेलवाल ने कहा की अब तक दुकानों पर डिजिटल भुगतान के लिए पॉस टर्मिनल लगाने पर उसका किराया आदि बैंक को देना पड़ता है जिसका अतिरिक्त भार व्यापारी पर पड़ता है लेकिन भारत क्यू आर उपयोग करने पर ऐसा कोई किराया आदि नहीं देना पड़ेगा। किसी भी बैंक से भारत क्यू आर बिना किसी शुल्क के आसानी से लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है की सरकार ने भारत क्यू आर के जरिये देश में एक राष्ट्रीय क्यू आर कोड प्रणाली को विकसित किया है। देश भर के व्यापारियों द्वारा यदि भारत क्यू आर का उपयोग होता है तो सरकार का 30 करोड़ डिजिटल भुगतान का लक्ष्य आसानी से पार किया जा सकता है। सरकार को भारत क्यू आर को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम चलाना चाहिए।
कैट ने सरकार से मांग की है की देश भर में भारत क्यू आर को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक बैंक को भारत क्यू आर जारी करने का निर्धारित लक्ष्य दिया जाए। बैंकों के प्रत्येक बचत एवं चालू खाते को अनिवार्य रूप से भारत क्यू आर से जोड़ा जाए। जीएसटी कर प्रणाली में डिजिटल भुगतान हेतु भारत क्यू आर के उपयोग पर विशेष रियायत दी जाए।
थोड़ी देर बाद आएगा यासीन मलिक की सजा पर फैसला, कोर्टरूम में पहुंचा डॉग स्क्वॉड
बूथ को मजबूत करने के अभियान में जुटे जेपी नड्डा - देशभर के कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का दिया मंत्र
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
Daily Horoscope