शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है, आंकड़ों में हर दिन इजाफा हो रहा है। कोरोना की संक्रमण दर भी अब आठ प्रतिशत को पार कर चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश से 5226 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि दो लोगों जिनमें एक ऊना और एक कुल्लू जिला में कोरोना से मौत हुई है। कुल्लू में एक 81 वर्षीय महिला की मौत हुई है। यह माहिला कोरोना के साथ हायपर टेंशन और अस्थमा से भी पीड़ित थी। ऊना जिला में 100 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह व्यक्ति हायपरटेंशन और पल्मनरी डिजेज से पीड़ित था। कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 126, किन्नौर में सात, कुल्लू में आठ, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी में 85, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20 और ऊना जिला में 14 नए मामले आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1762 हो चुके हैं, जबकि संक्रमण दर प्रदेश में 8.7 प्रतिशत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा है। एक्टिव केस की बात करें तो कांगड़ा जिला में 394, बिलासपुर में 143, चंबा में 171, हमीरपुर में 314, कांगड़ा में 392, किन्नौर में 26, कुल्लू में 60, लाहुल-स्पीति में 20, मंडी में 315, शिमला में 136, सिरमौर में 112, सोलन में 117 और ऊना में 56 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope