• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल और उत्तराखंड की संस्कृति एक जैसी : जयराम ठाकुर

BJP will Win five Lok Sabha seats in Uttarakhand : Jairam Thakur - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल और उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं तथा हर मंच से दोनों राज्यों से जुड़ी यादों का हमेशा जिक्र करते हैं साथ ही नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने हिमालयी राज्यों के विकास पर विशेष धयान दिया। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में विकासनगर के समीप बरोटीवाला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दोनों राज्यों के विकास के लिए हरसंभव सहायता की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मई, 2014 में देश की बागडोर संभालते ही एक नए भारत का उदय हुआ। केन्द्र सरकार द्वारा गत पांच वर्षों में सामाजिक व आर्थिक उत्थान की दिशा में जो कार्य किए गए, उनसे न केवल नए भारत का निर्माण हुआ बल्कि विश्वभर में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है इसलिए नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र को समक्ष रखकर कार्य करने के परिणामस्वरूप आज हमें एक श्रेष्ठ भारत देखने को मिल रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के उपरान्त हमारे सैन्य बलों ने जो जवाबी कारवाई की उससे एक सशक्त और बदला हुआ भारत देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई, जिसके तहत देश के 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रति परिवार संभव हो पाई है। इस योजना के तहत देश में 14.12 लाख लोग निःशुल्क उपचार करवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त देश में सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया। गृहणियों को चूल्हे के धुएं से निजात दिलवाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। देशवासी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है। आज देश काफी मजबूत हो गया है। इसका कारण सिर्फ श्री मोदी का कुशल नेतृत्व ही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड की संस्कृति एक जैसी है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के भाईचारे को और मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के विकास के लिए हजारों करोड़ों रुपये की सौगातें दी हैं। अब लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जनता के आशीर्वाद एवं समर्थन की आवश्यकता है।

आज अपने उतराखंड दौर के दोरान जयराम ठाकुर ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में कैंचीवाला शंकरपुर में भी आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। अपनी इन जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में देश का हरसंभव विकास किया है। यही कारण है कि आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लोकसभा चुनाव में हार नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने एवं टिकट लेने से इंकार किया। इससे तय है कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी 10 साल तक सत्तासीन रही लेकिन विकास की जगह घोटालों के आंकड़ों में काफी वृद्धि हुई। उन्हांने कहा कि उसके बाद मोदी सरकार बनी तो देश के विकास को गति मिली। मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इससे देश के करोड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2022 तक सभी लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना आरम्भ की गई, जिसके तहत देशभर में 1.53 घर निर्मित किए गए। सौभाग्य योजना के तहत 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई, जिससे लगभग 2.5 करोड़ परिवारों को रोशनी उपलब्ध हुई। 33 करोड़ से अधिक बल्व भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया, जिसे पूरे विश्व में सराहा गया। 10 करोड़ नए शौचालय बनाए गए तथा 5.5 लाख से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हुए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले चार वर्षों में दो लाख से ज्यादा किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया। ऐसे में देश को फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, हिमाचल के पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी सहित भाजपा नेता श्री बलदेव तोमर व अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP will Win five Lok Sabha seats in Uttarakhand : Jairam Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, lok sabha seats, lok sabha seats in uttarakhand, jairam thakur, lok sabha chunav 2019, general election 2019, india news, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved