• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां पढ़ें

Big good news for Himachal Pradesh government employees and pensioners - Shimla News in Hindi

शिमला, । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम सुक्खू ने बताया कि आउटसोर्स, आशा, आंगनबाड़ी और मल्टी टास्क वर्कर को दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को वेतन दिया जाएगा। सीएम के इस ऐलान के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों में उत्साह का माहौल है।
सीएम सुक्खू के ऐलान के बाद कर्मचारियों की दिवाली फीकी नहीं होगी और समय से पहले ही उन्हें वेतन मिलेगा।

उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रदेश पर 85 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर जाने का काम किया। वह अब फिजूल की बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने संजौली मस्जिद तोड़ने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग स्वयं मस्जिद को तोड़ने के लिए आगे आए थे, और इमाम साहब ने भी इसे तोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। मस्जिद में जो अवैध निर्माण किए गए थे, उन्हें तोड़ने का निर्णय मुस्लिम समुदाय ने स्वयं लिया। यह हिमाचल के सामंजस्य और संस्कृति को बनाए रखने का एक उदाहरण है। यहां सभी धर्मों के लोग बड़े सम्मान से रहते हैं, और सभी को काम करने का अधिकार है।

सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि हिमाचल प्रदेश में सभी जातियों और धर्मों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बना हुआ है, और राज्य की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित रखने की आवश्यकता है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big good news for Himachal Pradesh government employees and pensioners
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved