• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल के 27 वें राज्यपाल बने

Bandaru Dattatreya becomes 27th Governor of Himachal - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश के 27 वें राज्यपाल के तौर पर पूर्व केन्द्रिय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन शिमला में शपथ ली। उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश धर्म चंद चौधरी ने राज्यपाल की शपथ दिलाई।

आर्चाय देवव्रत का गुजरात तबादला होने की वजह से बंडारू दत्तात्रेय की हिमाचल में नियुक्ति हुई है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, वीरभद्र सिंह ,शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इससे पहले राजभवन पहुंचने पर नवनियुक्त राज्यपाल का सीएम जय राम ठाकुर ने स्वागत किया।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का शिमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनकी धर्मपत्नी वसन्था भी उनके साथ थीं। इससे पहले, शिमला पहुंचने पर बंडारू दत्तात्रेय का अनाडेल हैलीपेड पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक उमापति जमवाल तथा अन्यों ने बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, महापौर कुसुम सदरेट, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुण्डू, प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने राजभवन में उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 26 फरवरी, 1947 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था और आमतौर पर दत्तन्ना कहा जाता था। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद आंध्र प्रदेश से बीएससी की डिग्री ले रखी है। दत्तात्रेय 1965 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे। उन्होंने 1968 से 1989 तक आरएसएस प्रचारक के रूप में काम किया। वह लोक संघ समिति (जयप्रकाश नारायण आंदोलन) के संयुक्त सचिव थे।

आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भेजा गया था। दत्तात्रेय 1980 में बीजेपी में शामिल हो गए। पांच मार्च 2018 को दत्तात्रेय हैदराबाद विश्वविद्यालय के न्यायालय के सदस्य बने। 1 सितंबर, 2017 को वह वित्त पर स्थायी समिति के सदस्य बने। 2014 से 2017 तक मोदी सरकार में वे केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम और रोजगार रहे । वे बीजेपी की राष्ट्रीय घोषणा पत्र समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bandaru Dattatreya becomes 27th Governor of Himachal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, 27th governor, union minister bandaru dattatreya, raj bhavan shimla, sworn, shimla news, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved