शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में स्थित अवैध मस्जिद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जब भी ऐसे मामले आते हैं, तब ओवैसी का बयान देश विरोधी होता है। वो सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए बयान देते हैं। हिमाचल जैसा शांतिप्रिय प्रदेश, जहां सब कुछ अच्छे तरीके से चल रहा है। अगर अवैध मस्जिद मामले पर भाजपा या फिर कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं, तो उससे ओवैसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
विक्रम ठाकुर ने कहा, हिमाचल प्रदेश में पढ़े-लिखे लोग हैं। यहां पर विचारों में अंतर हो सकता है, लेकिन जहां पर गलत होगा, वहां हम सब एक साथ मिलकर चलेंगे। हम चाहते हैं कि हिमाचल की तरक्की हो, आगे बढ़े और इसका विकास हो।
भाजपा विधायक ने कहा ओवैसी सिर्फ लड़ाने का काम करते हैं। उनका कोई भी बयान ऐसा नहीं है, जिससे ऐसा लगे कि पूरा देश एकजुट होकर रहे। ऐसे बयानों को नजरअंदाज करना चाहिए। यहां पर ओवैसी जैसे नेताओं के बयानों को कोई भी पसंद नहीं करता है। हिमाचल की जनता इस बात को अच्छे से जानती है कि यहां के लोग सही बात को सही और गलत को गलत कहते हैं।
इससे पहले ओवैसी ने एक्स पर लिखा, ''हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफरत ही नफरत! इस वीडियो में हिमाचल का मंत्री भाजपा की ज़ुबान में बोल रहा है।''
उन्होंने लिखा, ''हिमाचल के संजौली में मस्जिद बनाई जा रही है, उसके निर्माण को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। संघियों के एक झुंड ने मस्जिद को तोड़ने की मांग की है। संघियों के सम्मान में, कांग्रेसी मैदान में। भारत के नागरिक मुल्क के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं, उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है।
क्षमा चाहता हूं, लेकिन “सांप्रदायिकता को खुल कर आने में लज्जा आती है, इसलिए वह कांग्रेस का शॉल ओढ़कर आती है।”
---आईएएनएस
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope