शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को लुधियाना में संकल्प संस्था द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों के अभिन्नदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दृढ इच्छाशक्ति और संकल्प के साथ साधा गया लक्ष्य सदा सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि भारत में अनेक महापुरूष अपने मनोबल और दृढ संकल्प से कठिन परिस्थितियों के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे जिनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के संकल्प संस्था के सफल युवा अधिकारियों से कहा कि सदा ज्ञान और पुस्तकों से जुड़े रहें। कभी आलसी न बने और सच्चाई के मार्ग पर चल कर राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने कहा कि गरीबों, कमज़ोर वर्गों के लोगों की सेवा ही मानवता की सेवा है।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope