शिमला । हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
सुरेश कश्यप ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में
सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 31 मई को शिमला जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई 30 मई से 15 जून तक आठ साल की सेवा,
सुशासन और गरीबों के कल्याण का जश्न मनाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ शिमला जाएंगे।
कश्यप ने यहां एक बयान में कहा, "इस कार्यक्रम से हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।"
30 मई के कार्यक्रम से पहले पार्टी के फ्रंटल संगठनों द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे।
"हम
महामारी के दौरान दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान जैसे महामारी के
दौरान दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, नौ करोड़ परिवारों को मुफ्त
राशन प्रदान करना, अटल सुरंग का निर्माण पूरा करना और 1993 से लंबित रेणुका
बांध के निर्माण की मांग को पूरा करना, हिमाचल जैसे छोटे राज्य की प्रमुख
उपलब्धियों में से हैं।"
कश्यप ने कहा कि अभियान के तहत आयोजित
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां लोगों तक
पहुंचाने के लिए लोगों के बीच पर्चा बांटा जाएगा।
--आईएएनएस
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope