• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्व जिला नूरपुर में 43000 लीटर अवैध शराब जब्त

43000 liters of illicit liquor seized in revenue district Noorpur - Shimla News in Hindi

शिमला। राजस्व जिला नूरपुर की आबकारी टीम ने एक जून, 2023 को उलेहिरया खानपुर, गंगवाल, भोगरा तथा मिलवां में छापेमारी के दौरान 13000 लीटर कच्ची लाहन जब्त कर नष्ट की। कुछ दिन पहले भी इसी तरह नूरपुर टीम द्वारा 30000 लीटर कच्ची लाहन को जब्त कर नष्ट की गई थी। आरोपीयों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम-2011 के तहत पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग यूनुस ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में बनोगी कुल्लू ब्यासर रोड़ स्थित एक संदिग्ध परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 588 बोतल अंग्रेजी और 369 बीयर की बोतलें जब्त की गईं।

यूनुस ने बताया कि इसी प्रकार बिलासपुर, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, नूरपुर, सिरमौर एवं मण्डी की आबकारी टीमों द्वारा 31 मई व 1 जून को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई तथा अंग्रेजी एवं देशी शराब की 170 बोतलें जब्त की गई। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में प्रदेश की अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई।

हाल ही में जिला ऊना में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब वीआरवी संतरा की पेटियां पकड़ी गई थी, जिसमें चिपकाए गए होलोग्राम नकली निकले। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

अभियान को सफल बनाने कि लिए सभी जिलों में लगभग 30 टीमों का गठन किया गया है, जिनको मुस्तैदी से कार्य करने तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यूनुस ने बताया कि विभाग ने शराब की किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए टैªक एण्ड टेªस प्रणाली को अपनाया है, जिसके अन्तर्गत सारे परमिट एवं पास आनलाइन जारी किए जा रहे हैं तथा शराब केवल जी.पी.एस. युक्त वाहनों में ले जाई जा रही है।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में भी आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान इसी तरह से जारी रहंेगे तथा इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण रुप से लगाम लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-43000 liters of illicit liquor seized in revenue district Noorpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, revenue district noorpur, excise team, raids, himachal pradesh, commissioner state tax, yunus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved