• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में स्वास्थ्य पर व्यय होंगे 3139 करोड़ : आशीष बुटेल

3139 crore will be spent on health in the state: Ashish Butail - Shimla News in Hindi

सरसावा में स्वास्थ्य केंद्र लोगों को समर्पित

पालमपुर । मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा और शहरी विकास आशीष बुटेल ने पालमपुर हलके में 19 लाख से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सरसावा के भवन का लोकार्पण किया।

पढियारखर और दराटी में जनसभा को संबोधित करते हुए आशीष बुटेल ने विधान सभा चुनावों में भारी जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों ने उनपर जो विश्वास प्रकट किया है उनकी जनभावनाओं पर खरा उतरते हुए लोगों की सेवा समर्पित भावना से करेंगे।

उत्तम आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिये सरकार वचनबद्ध

सीपीएस ने कहा कि सरकार, प्रदेशवासियों को उत्तम और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों तक भी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुगम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा सुधार पर 3139 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे।

उन्होंने पढियारखर पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य संस्थान भवन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद उपचार की लोकप्रिय और प्राचीन पद्धति है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी उपचार में आयुर्वेद का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ा है और आयुर्वेद का भी प्रदेश में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 250 'आयुष वैलनेस केन्द्र संचालित करने का निर्णय लिया है और इनमें विभिन्न प्रकार के उपचार उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय आयुष मिशन' में औषधीय पौधों के क्लस्टर बनाकर इनकी खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक विधान सभा चुनाव क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को "आदर्श स्वास्थ्य संस्थान" के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इन संस्थानों में विशेषज्ञों और अन्य स्टाफ सहित 134 तरह की लैबोरेटरी जाँच सुविधाएं तथा आवश्यकतानुसार अत्याधुनिक एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड 3D डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

साढ़े 9 करोड़ से बनेगी रजेहड़ पढियारखर सड़क

आशीष ने कहा कि रजेहड़, रामपुर, नीलकण्ठ, सरसावा, पढियारखर सड़क के निर्माण पर साढ़े 9 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल सुविधा के सुधार के लिये सुंगल में ट्यूबवेल लगा दिया गया है और रजेहड़ में ट्यूबवेल लगाया जायेगा। उन्होंने बदरैणा से झिकली-बेठ सड़क पर 500 मीटर तक बरसात से पूर्व टाररिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश विभाग को दिये। उन्होंने सोली कूहल को भी ठीक करने के आदेश विभाग को दिये। उन्होंने महिला मंडल ककरैना और आंगनवाड़ी सरसावा के भवन को डेढ़ डेढ़ लाख, कार्यक्रम में उपस्थित महिला मण्डलों और तीन युवा क्लबों को 15-15 देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, पूर्व अध्यक्ष मदन दीक्षित, पढियारखर की प्रधान कंचन देवी, उपप्रधान शिव कुमार, प्रधान दराटी संजय कुमार, प्रधान हंगलोह प्यार चन्द, बीडीसी सदस्य पूजा शर्मा, बीडीसी सदस्य रविंदर कुमार, बीडीसी सदस्य आँचल गुलेरिया, कृष्ण कटोच, अमर सिंह, करतार चन्द, प्रधान सुंगल निशा देवी, मिलाप चन्द, अजय भरमौरी, टीआर कपूर, कमला कपूर, बीडीसी सदस्य रविंदर कुमार, डीएफओ नितिन पाटिल, अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया, एसडीओ सार्थक सूद, डॉ वनिता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3139 crore will be spent on health in the state: Ashish Butail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashish butail, health center, sarsawa, palampur, chief parliamentary secretary, education, urban development, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved