• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

27 देशों के प्रतिनिधियों ने देखी पेपर लैस विधानसभा की कार्यवाही

27 countries representatives saw the proceedings of the paper-equipped assembly - Shimla News in Hindi

शिमला। 27 देशों के प्रतिनिधी ने जो हिमाचल प्रदेश राज्य के अध्ययन प्रवास पर है उन्होंने सदन में दर्शक दीर्घा से कागज रहित विधान सभा की कार्यवाही को देखा। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने सभी सदस्यों को अपने आसन से उनके देश के नाम से सम्बोधित किया और सदन में मौजूद सभी सदस्यों को इन प्रतिनिधियों की जानकारी दी । सदन में मौजूद सता पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इन प्रतिनिधियों का अभिवादन किया।

इससे पूर्व इन प्रतिनिधियों ने विधान सभा के मुख्य कक्ष में‍ मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सदस्यों को हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व तथा भारतीय गणराज्य में के राज्य के रूप में सामरिक महत्व की जानकारी दी तथा प्रतिनिधियों का शिमला पधारने पर स्वागत किया।

प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश को पार्ट-सी राज्य का दर्जा दिया गया। जबकि मार्च 1952 में हिमाचल प्रदेश को लेफ्टीनेंट गर्वनर के अधीन लाकर 36 सदस्यों वाली विधान सभा का गठन किय गया। वास्तव में 1 जुलाई, 1963 को माननीय राष्ट्रपति की स्वीकृति उपरान्त केन्द्र शासित प्रदेश की विधान सभा के रूप में इसका गठन किया गया। 25 जनवरी, 1971 को हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बना तथा वर्ष 1971-72 के विधान सभा क्षेत्रों के परिसिमन उपरान्त 68 विधान सभा क्षेत्र बनायें गये।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा देश की प्रथम कागज रहित विधान सभा है तथा ई-विधान प्रणाली क्रियान्वित करने वाली उदाहरणार्थ विधान सभा है।


इस प्रतिनिधिमण्डल में अफगानिस्तान बोलिविया क्यूबा, इथोपिया, इराक, जॉर्डन, किनिया, लूथिनिया, मॉरिशियस, मेयनमार, नामिबिया, नेपाल निकारगुआ, पनामा पेरू, सेनेगल, सर्बिया श्रीलंका, दक्षिण सुडान, सुडान तन्जानिया, थाइलैंड, टूनिशिया, उजबेकिस्तान, जांबिया तथा जिम्बाबवे आदि देशों के 37 प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अतिरिक्त लोक सभा सचिवालय से BPST के निदेशक उपसचिव तथा अवर सचिव भी इन प्रतिनिधियों के साथ मौजूद थे। BPST निदेशक ने इस अवसर पर मुख्य मन्त्री तथा विधान सभा अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर इन प्रतिनिधियों ने कागज रहित तथा उच्च तकनिक मुक्त विधान सभा की प्रशंसा की तथा डॉ0 बिन्दल को ई-विधान प्रणाली लागू करने के लिए बधाई दी
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी तथा निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी धर्मेंश शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-27 countries representatives saw the proceedings of the paper-equipped assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr rajiv bindal, president of himachal pradesh legislative assembly, himachal pradesh legislative assembly, himachal pradesh news, chief minister jai ram thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved