• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार गिरफ्तार

Assistant Registrar of Manav Bharti University arrested in fake degree case - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री केस में एसआईटी ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। फर्जी डिग्री मामले में गठित एसआईटी ने हिमाचल के सोलन में मानव भारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी असिस्टेंट रजिस्ट्रार से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब और कई खुलासे हो सकते हैं।

इस मामले में एसआईटी ने विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर तैनात मोहाली के रहने वाले मुनीष गोयल पुत्र करमचंद को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपी के पद को लेकर अलग-अलग रिकॉर्ड भी मिला है। इसमें उसे कई जगह असिस्टेंट रजिस्ट्रार लिखा गया है, जबकि कुछ जगह यह दर्शाया गया है कि वह विश्वविद्यालय के डे टुडे के मामलों को लेकर जिम्मेदार है।

गौरतलब है कि फर्जी डिग्री मामले में सोलन के कुमारहट्टी स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय का नाम सामने आया था। शिकायत मिलने पर छानबीन के लिए एसपी सोलन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया। एसपी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की टीम पुलिस जवानों के साथ विश्वविद्यालय पहुंची थी। एसआईटी को इस रेड में कई सुबूत हाथ लगे थे। विश्वविद्यालय के स्टोर में डिग्रियों की बड़ी खेप और बिना चेक की गईं उत्तर पुस्तिकाएं मिली भी मिली थीं। हालांकि यह अभी जांच की जाएगी कि डिग्रियां फर्जी हैं या नहीं।

जब विश्वविद्यालय के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ तो इसके बाद जांच के लिए टीम प्रशासनिक ब्लॉक में पहुंची थी, लेकिन हर कोई उस समय दंग रह गया था, जब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कार्ड के अलावा सॉल्व की गई उत्तर पुस्तिका बड़ी संख्या में बरामद हुई। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि छात्रों को यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया रोल नंबर भी जारी हुआ और पेपर भी दिए गए लेकिन उसके प्रश्न उत्तर पुस्तिकाओं को चैक ही नहीं किया गया था। उधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस मामले में मुनीष गोयल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assistant Registrar of Manav Bharti University arrested in fake degree case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, sit, action sit, manav bharti university, fake degree case, assistant registrar arrested, solan, himachal pradesh news, himachal news\r\n, crime news in hindi, crime news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved