शिमला। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने यारिस का नया रूपांतर ‘द हैपनिन न्यू यारिस’लांच करने की घोषणा की। बी-हाई सेडान का यह स्टाइलिश और बेहतर रूपांतर दिखाने और बताने लायक खासियतों से भरा हुआ है और अतिरिक्त आराम के लिए इसे नए सिरे से रीडिजाइन किया गया है। टोयोटा के मशहूर क्यूडीआर दर्शन पर निर्मित विश्व स्तर की यह सेडान ज्यादा जगह वाली है जबकि इसका आराम और सुविधा कायम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एन राजा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि टोयोटा यारिस पहली कार है जो 10 लाख रुपए से कम में 7 स्पीड सीवीटी विकल्प देती है। यह उस वर्ग में है जिसे टोयोटा के जाने-माने सेल्स एंड सर्विस एक्सपीरियंस का समर्थन है और हमारी मूल्यवर्धित सेवाओं का लाभ मिलता है। हम ‘द हैपनिन न्यू यारिस’ पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। यह पूरी तरह ग्राहकों से मिले फीडबैक और ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुकूल है।
ग्राहक एक ऐसे सेडान का स्वामित्व चाहते हैं जो ‘रुपए का मूल्य’ हो और स्टाइल, सुरक्षा तथा आराम से कोई समझौता नहीं किया जाए। सुरक्षा खासियतों के लिहाज से यारिस उद्योग में एक मानक स्थापित करती है जिसने ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिला ग्राहकों को भी प्रभावित किया है। नया डुअल टोन विकल्प विश्व स्तर के इस सेडान को देखने में खास बनाता है और इसे बेजोड़ स्टाइलिश क्वोटेंट देता है जो युवा कार खरीदारों की पसंद को प्रभावित करता है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope