धर्मपुर, मंडी। जिले और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश ने अपना जोर पकड़ लिया है। धर्मपुर की बात करें तो यहां मौसम की पहली तेज बारिश हुई है और इसी ने हालत खराब कर दी है। कल शाम उपखंड में तेज बारिश हुई। बारिश का पानी बहकर बाजार के मध्य से गुजरने वाले भरेण्डनाले में आ गया जो उफान पर था। शाम करीब साढ़े 6 बजे बारिश शुरू हुई आपको बता दें कि ने धीरे-धीरे इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि नाले और सड़को पर चारो तरफ पानी पानी ही नजर आ रहा था। धर्मपुर बाजार से गुजरने वाले भरेंडनाले में पानी का बहाव इतना तेज था जिसने लोगों को पूर्व में धर्मपुर में हुई तबाही को याद करवा दिया। आपको बता दें कि 2014 में अगस्त माह में इस नाले और सोन खड़ ने इसी तरह का भयंकर रूप धारण कर तबाही मचाई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope