सुंदरनगर/मंडी। मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में 2 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा गत वर्ष सुंदरनगर में गई विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण की घोषणा आज पूर्ण हो गई है। इस प्रयोगशाला का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा। तीन मंजिला भवन में हर विषय की प्रयोगशाला स्थापित होगी तथा एक परीक्षा हाल का भी निर्माण किया जायेगा। यह पाठशाला सुंदरनगर उपमंडल की सबसे पुरानी पाठशाला है तथा वर्तमान सरकार ने इसके शैक्षणिक स्तर को बनाए रखने के लिए इसे व सीसे स्कूल डैहर को आदर्श विद्यालय के लिए चयनित किया है। उन्होंने पाठशाला के सराहनीय परीक्षा परिणाम तथा छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए विद्यालय के समस्त स्टॉफ तथा स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए एक लाख रूपये प्रदान करने की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके दृष्टिगत ही निहरी तथा डैहर में वर्तमान सरकार ने राजकीय महाविद्यालय खोले हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा पूनम शर्मा, पार्षद अजय शर्मा, हेमंत शर्मा,राजकुमार, ज्योति जंवाल, अरुणा, रमा, निकू राम, जसवंत ठाकुर, बीएस गुलेरिया, कमल कुमार व हेमचंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope